उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने मिलकर
तमकुहीराज : कुशीनगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, दो की मौत
By Dharmendra Gupta machwa -- munday, 19 Oct, 2020
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने मिलकर तीन लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई है। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला समउर-तमकुहीराज मार्ग का है।
लोगों ने किया चक्का जाम
पटहेरवा थाना क्षेत्र का समउर बाजार बिल्कुल बिहार प्रांत की सीमा पर है। शनिवार की शाम करीब सवा चार बजे बाजार में अगल-बगल के लोग खरीदारी करने आए थे। समउर-तमकुहीराज मार्ग पर शराब भट्ठी के पास भी काफी लोग मौजूद थे। बिहार के गोपालगंज जिले के मझवलिया गांव निवासी धर्मेंद्र (35) भी शराब भट्ठी के पास पहुंचा था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और धर्मेंद्र को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायर कर दिए।
घटनास्थल पर ही बगल के गांव बिहार खुर्द बंगला टोला निवासी रामदयाल चौहान (58) मछली बेच रहे थे। युवकों को गोली चलाता देख रामदयाल ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी। इसके बाद तमकुहीराज जाने वाली सड़क से भाग निकले। बाजार में दो लोगों को गोली मारने की खबर सुनकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। समउर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश पुरी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत ही धर्मेंद्र व रामदयाल को एक टैंपो में लादकर तमकुहीराज सीएचसी के लिए निकल गए।
घटना से नाराज लोगों ने समउर बाजार के मुख्य तिराहे पर सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने, अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, शराब भट्ठी को समउर बाजार से हटवाने तथा समउर बाजार पुलिस चौकी के साथ बैरियर लगाकर बिहार से आने-जाने वालों की जांच की मांग करने लगे।
मौके पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम तमकुहीराज एआर फारूकी, सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया, एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय आदि पहुंचे। एसडीएम एआर फारूकी ने मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि बिहार बार्डर से सटे समउर बाजार में शनिवार की शाम करीब सवा चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद मछली विक्रेता ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए वापस बिहार प्रांत की सीमा में भाग गए।
समउर पुलिस चौकी इंचार्ज दोनों शव टैंपो से लेकर सीएचसी तमकुहीराज चले गए। इधर घटना से नाराज लोगों व व्यापारियों ने बाजार के मुख्य चौराहे को जाम कर धरना दिया। मौके पर पहुंचे एसपी व एसडीएम ने घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई थी।
video links....
https://www.facebook.com/114490573245614/posts/383591973002138/
Mai Dharmendra Gupta.
Blog website se kaam krta hu ..
Shoe plz Subscribe my Channel And Shear plz...
Comments
Post a Comment
Thanks For you my Friends
My blog And mobile Information ..