YouTube पर तहलका मचा रहा अरविंद अकेला कल्लू का यह भोजपुरी गाना, देखें VIDEO

By...

Dharmendra Gupta .machwa

https://Check out machwa topic official (@machwavillages): https://twitter.com/machwavillages?s=09


नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन से आज उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है. वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो कल्लू के एल्बम 'मेरा मरद' के गाने 'हाथ में नहीं पकड़ाना हैं' का है.

                             
23 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
टीम फ्लिम्स भोजपुरी द्वारा यूट्यूब पर 28 मई को रिलीज किए गए कल्लू के इस गाने को अब तक 2,324,004 बार देखा जा चुका है. वहीं, दूसरी ओर कल्लू इन दिनों राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पत्थर के सनम' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा जिया था. फिल्म 'पत्थर के सनम' के निर्देशक नीरज रणधीर, निर्माता आदित्य कुमार झा और सह निर्माता अमित कुमार हैं.



Check out machwa topic official (@machwavillages): https://twitter.com/machwavillages?s=09


फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू, अवधेश मिश्रा, यामिनी सिंह, देव सिंह, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, संजय महानंद, प्रेम दुबे, दीपक सिन्हा, रूप सिंह, अरुण यादव, सुजीत सार्थक, नरेंद्र सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के डिजिटल प्रचारक देवेंद्र भूषण हैं और फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है.


http://zeenews.india.com/hindi/tags/bhojpuri-film.html

Comments

Post a Comment

Thanks For you my Friends
My blog And mobile Information ..