बालक के अपहरण के आरोप में सात और गिरफ्तार

बालक के अपहरण के आरोप में सात और गिरफ्तार By Dharmendra Gupta machwa -- Sunday, 03 Jan, 2021 पडरौना। पटहेरवा थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी गांव से बुधवार को हुए बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी 18 साल से कम उम्र का है। अन्य की उम्र भी 18 से 22 साल के बीच है। हैरानी की बात यह है कि मुख्य साजिशकर्ता समेत पांच लोग गांव के ही हैं जबकि एक आरोपी बगल के गांव का है। इसके अलावा दो लोग कुशीनगर नगर पालिका के मल्लूडीह वार्ड के निवासी हैं। साजिशकर्ता को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
रामकोला चट्टी से बालक के अपहरण मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया था। साजिशकर्ता स्कूल संचालक यशवंत कुशवाहा को गिरफ्तार करने के साथ ही बालक की सकुशल बरामदगी हो गई थी। शनिवार को अपहरण कांड से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई। अपहरण के आरोप में पकड़े गए दीपक गोड़, अरबाज अंसारी, अभिषेक चौहान व कलामुद्दीन उर्फ डोला रामकोला चट्टी गांव के ही निवासी हैं। जबकि 16 वर्षीय एक किशोर बगल के गांव का रहने वाला है। इसके अलावा सुमंत वर्मा व रुस्तम कुशीनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर सात सिद्धार्थनगर (मल्लूडीह) के
अपहर्ताओं ने अपहरण के बाद बालक को कसया में किराए के मकान में रखा था। पटहेरवा पुलिस के अनुसार, पड़ोसी गांव के किशोर ने अपने मित्र के साथ बालक को अपनी बाइक पर बैठाकर लाया और कसया में पहले से तय जगह पर छिपा दिया था। यहीं से मोबाइल पर आवाज बदलकर फिरौती की मांग की जा रही थी। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक तथा आठ मोबाइल फोन भी बरामद किया है। अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय, एसओ कसया संजय कुमार, स्वाट प्रभारी एसआई अमित शर्मा व एसआई राघवेंद्र सिंह, पटहेरवा थाने के एसआई राजेश कुमार, चौकी इंचार्ज समउर बाजार रमेश पुरी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, अखिलेश यादव, कांस्टेबल रणजीत यादव, संदीप भास्कर, चंद्रभान वर्मा, अभिषेक यादव, आतीश कुमार, अनिल यादव, शशिकेश गोस्वामी, शिवानंद सिंह, कृष्णमोहन सिंह, महेंद्र यादव, सूबेदार यादव, सुनील यादव, महिला कांस्टेबल आरती तिवारी आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। जल्दी अमीर बनने की चाह में बन गए अपराधी पटहेरवा। सरेया बुजुर्ग के नौ वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उन लोगों ने जल्दी अमीर बनने की चाह में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया था। मुख्य साजिशकर्ता स्कूल संचालक यशवंत के खिलाफ पहले ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है। एसओ अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि अपहृत बालक आदित्य के पिता विदेश में हैं। एक मकान के लिए हो रही डील के दौरान इन आरोपियों को पता चल गया था कि उसके पास 15-20 लाख रुपये हैं। इसी के चलते अपहर्ताओं ने बालक आदित्य के अपहरण की साजिश रची। अपहरण के आरोपी कम उम्र के हैं और वे तकनीक का सहारा लेकर फिरौती मांग रहे थे। mai Dharmendra Gupta. Blog website se kaam krta hu .. Shoe plz Subscribe my Channel And Shear plz...

Comments