Diwali 2019 Dates Calendar in India: इस साल यानी 2019 में 27 अक्टूबर को दीपों का त्योहार दिवाली है. समृद्धि और खुशियों के इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग लक्ष्मी माता, गणेश जी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल दिवाली 2019 लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:15 से 8:36 तक का है.
Diwali 2019 Date in India Calendar: इस साल दीपों का त्योहार दीपावली 2019 अक्टूबर महीने की 27 तारीख को है. इस दिन के बारे में जानने को लोग अभी से ही उत्सुक हैं. दिवाली या दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. यह पर्व अंधेरे पर प्रकाश की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग लक्ष्मी माता, गणेश जी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना करते हैं.
सुख-समृद्धि का त्योहार है दिवाली
हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने के 15वें दिन यानी अमावस्या के अवसर पर दिवाली मनाई जाती है. दिवाली को समृद्धि और खुशियों का त्योहार माना जाता है, जिस दिन लोग अपने परिजनों के साथ घर को दीपों के साथ ही खुशियों से भी सजाते हैं और पकवान-मिठाई खाते हैं. इस दिन लोग अपने सगे संबंधियों को गिफ्ट और मिठाई बांटने के साथ ही गरीबों को भी खाना खिलाते हैं और उन्हें कपड़े देते हैं.
दीपावली का इतिहास (Diwali History)
इस त्योहार के मनाने के पीछे कई धार्मिक मान्यताएं हैं, जिनमें एक ये है कि जब भगवान श्रीराम लंका नरेश रावण को युद्ध में पराजित कर और उसके चंगूल से अपनी धर्म पत्नी सीता को आजाद कर 14 साल का वनवास भोग वापस अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के लोगों ने अपने प्रिय राम और सीता माता के स्वागत में पूरे प्रदेश को दीपों से सजाया था. तब से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है.
दिवाली लक्ष्मी पूजा 2019 शुभ मुहूर्त, टाइम और विधि (Diwali Lakshmi Puja 2019 Auspicious Muhurat, Time and Vidhi)
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 7:15 से 8:36 तक
दिवाली गणेश लक्ष्मी पूजा समय- एक घंटे 20 मिनट
प्रदोश काल- शाम 6:04 से 8:36 बजे तक
वृषभ काल- शाम 7:15 से 9:15 तक
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 7:15 से 8:36 तक
दिवाली गणेश लक्ष्मी पूजा समय- एक घंटे 20 मिनट
प्रदोश काल- शाम 6:04 से 8:36 बजे तक
वृषभ काल- शाम 7:15 से 9:15 तक
दिवाली लक्ष्मी चौघड़िया पूजा 2019 मुहूर्त
दोपहर शुभ पूजा मुहूर्त- 1:48 से 3:13 तक
शाम शुभ, अमृत, चार पूजा मुहूर्त – 6:04 से 10:48 तक
दोपहर शुभ पूजा मुहूर्त- 1:48 से 3:13 तक
शाम शुभ, अमृत, चार पूजा मुहूर्त – 6:04 से 10:48 तक
Mai Dharmendra Gupta. Blog website se kaam krta hu .. Shoe plz Subscribe my Channel And Shear plz...
Comments
Post a Comment
Thanks For you my Friends
My blog And mobile Information ..