आज का ज्ञान एक अछी पत्नी उस पेपरवेट की तरह होती हैं जो पती को फडफडाने तो देती हैं पर उडने नहीं देती हैं ।।
दुनिया का सबसे सस्ता मजदुर पति होता हैं जिसे जिन्दगी भर भ्रम में रखा जाता है कि वह पुरे घर का मालिक है ।
मास्टर :। हनि कल स्कुल क्यों नही आया था।
हनि:। जो कल आए थे उनकी क्या सरकारी नौकरी लगवा दी आपनें
मनी:।पापा मैं पार्टी के लिए अपने दोस्तों के घर जा सकता हूँ ।।
पिता:।। मुझसे मत पुछो अपनी माँ से पूछों
माँ ।।मुझसे मत पुछो अपनें पिता जी से पूछों ।
मनि :।। यह साला घर है या कोई सरकारी दफ्तर ?
मुख्यमंत्री लोगों को समस्याएं सुन रहें थें ।
मुख्यमंत्री कितने बच्चे हैं
मेरे 5 लड़के हैं ।।
मुख्यमंत्री क्या करतें है ।
पहला।। एम,बी,ए दुसरा एम, सी, ए
तिसरा एम, ए, बी, एड
चौथा बी, टैक
पांचवा चोर हैं
सी, एम।।
तो फिर चोर को घर से निकालते क्यो नहीं
सी, एम ।। वही तो कमाता है
बाकी सब बेरोजगार है ।।
सुरजित ( बेटे से ) सरकारी स्कुल की मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहतें हैं
बेटा जी ,एस ,टी
सुरजित । गुस्से में क्या बकवास है यह
बेटा ।। पापा यही सच है
इसका मतलब हैं
गवर्नमैंट स्कुल टीचर ??
हल्की-फुल्की बारिश हो रहीं थीं कुछ आछा खाने-पीने का मन कर रहा था ।
राजेश ने पत्नी से कहा जो सबसे बनाती हो वाही बनाओ
फिर
फिर क्या मुंह बना के बैठ गई ??
आज का ज्ञान एक अछी पत्नी उस पेपरवेट की तरह होती हैं
जो पती को फडफडाने तो देती हैं पर उडने नहीं देती हैं ।।
Dharmendra Gupta -------- MACHWA ???????
Mai Dharmendra Gupta. Blog website se kaam krta hu .. Shoe plz Subscribe my Channel And Shear plz...
Comments
Post a Comment
Thanks For you my Friends
My blog And mobile Information ..