Dharmendra Gupta
Machwa
जब से मैने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूं कि:-
बनिया कंजूस होता है,
नाई चतुर होता है,
ब्राह्मण धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है,
यादव की बुद्धि कमजोर होती है,
राजपूत अत्याचारी होते हैं,
चमार गंदे होते हैं,
जाट और गुर्ज्जर बेवजह लड़ने वाले होते हैं,
मारवाड़ी लालची होते हैं...
और ना जाने ऐसी कितनी असत्य परम ज्ञान की बातें सभी हिन्दुओं को आहिस्ते - आहिस्ते सिखाई गयी !
नतीजा हीन भावना, एक दूसरे की जाति पर शक और द्वेष धीरे धीरे आपस में टकराव होना शुरु हुआ और अंतिम परिणाम हुआ कि मजबूत, कर्मयोगी और सहिष्णु हिन्दू समाज आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा !
उनको उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे...आपसे लड़ना मुश्किल था..अब आपको मिटाना आसान है !
आपको पूछना चाहिए था कि अत्याचारी राजपूतों ने सभी जातियों की रक्षा के लिए हमेशा अपना खून क्यों बहाया ?
आपको पूछना था कि अगर चमार, दलित को ब्राह्मण इतना ही गन्दा समझते थे तो बाल्मीकि रामायण जो एक दलित ने लिखा उसकी सभी पूजा क्यों करते हैं ?
अपने नहीं पूछा कि आपको सोने का चिड़ियाँ बनाने में मारवाड़ियों और बनियों का क्या योगदान था ?
जिस डॉम को आपने नीच मान लिया, उसी के दिए अग्नि से आपको मुक्ति क्यों मिलती है ?
जाट और गुर्जर अगर लड़ाके नहीं होते तो आपके लिए अरबी राक्षसों से कौन लड़ता ?
जैसे ही कोई किसी जाति की कोई मामूली सी भी बुरी बात करे, टोकिये और ऐतराज़ कीजिये !
याद रहे, आप सिर्फ हिन्दू हैं ।हिन्दू वो जो हिन्दूस्तान मे रहते आये है हमने कभी किसी अन्य धर्म का अपमान नही किया
तो फिर अपने हिन्दू भाइयो को कैसे अपमानित करते हो और क्यों।अब न अपमानित करेगे और न होने देगे।
एक रहे सशक्त रहे !
मिलजुल कर मजबूत भारत का निर्माण करें ।
मैं ब्राह्मण हूँ
जब मै पड़ता हूँऔर पढ़ाता हूँ
मैं क्षत्रिय हूँ
जब मैं अपने परिवार की रक्षा करता हूँ
मैं वैश्य हूँ
जब मैं अपने घर का प्रबंधन करता हूँ
मैं शूद्र हूँ
जब मैं अपना घर साफ करता हूँ
ये सब मेरे भीतर है इन सबके सयोंजन से मै बना हूँ क्या मेरे अस्तित्व से किसी एक क्षण भी इन्हे अलग कर सकते है क्या किसी भी जाति के हिन्दू के भीतर से ब्राहमण,क्षत्रिय ,वैश्य या शुद्र को अलग कर सकते है?वस्त्तुतः सच यह है कि हम सुबह से रात तक इन चारो वर्णो के बीच बदलते रहते हैं।
मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदू हूँ ।
मेरे टुकड़े टुकड़े करने की कोई कोशिश न करे।
मै न भाजपा का हिन्दू हूँ न मै कांग्रेस का ,न मै सपा का हिन्दू हूँ न मै बसपा का।मै हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का।मै पहचान हूँ भारत की।वो भारत जिसका राजधर्म था सबका कल्याण ।वन्दे मातरम्........
Machwa
जब से मैने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूं कि:-
बनिया कंजूस होता है,
नाई चतुर होता है,
ब्राह्मण धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है,
यादव की बुद्धि कमजोर होती है,
राजपूत अत्याचारी होते हैं,
चमार गंदे होते हैं,
जाट और गुर्ज्जर बेवजह लड़ने वाले होते हैं,
मारवाड़ी लालची होते हैं...
नतीजा हीन भावना, एक दूसरे की जाति पर शक और द्वेष धीरे धीरे आपस में टकराव होना शुरु हुआ और अंतिम परिणाम हुआ कि मजबूत, कर्मयोगी और सहिष्णु हिन्दू समाज आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा !
उनको उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे...आपसे लड़ना मुश्किल था..अब आपको मिटाना आसान है !
आपको पूछना चाहिए था कि अत्याचारी राजपूतों ने सभी जातियों की रक्षा के लिए हमेशा अपना खून क्यों बहाया ?
आपको पूछना था कि अगर चमार, दलित को ब्राह्मण इतना ही गन्दा समझते थे तो बाल्मीकि रामायण जो एक दलित ने लिखा उसकी सभी पूजा क्यों करते हैं ?
अपने नहीं पूछा कि आपको सोने का चिड़ियाँ बनाने में मारवाड़ियों और बनियों का क्या योगदान था ?
जिस डॉम को आपने नीच मान लिया, उसी के दिए अग्नि से आपको मुक्ति क्यों मिलती है ?
जाट और गुर्जर अगर लड़ाके नहीं होते तो आपके लिए अरबी राक्षसों से कौन लड़ता ?
जैसे ही कोई किसी जाति की कोई मामूली सी भी बुरी बात करे, टोकिये और ऐतराज़ कीजिये !
याद रहे, आप सिर्फ हिन्दू हैं ।हिन्दू वो जो हिन्दूस्तान मे रहते आये है हमने कभी किसी अन्य धर्म का अपमान नही किया
तो फिर अपने हिन्दू भाइयो को कैसे अपमानित करते हो और क्यों।अब न अपमानित करेगे और न होने देगे।
एक रहे सशक्त रहे !
मिलजुल कर मजबूत भारत का निर्माण करें ।
मैं ब्राह्मण हूँ
जब मै पड़ता हूँऔर पढ़ाता हूँ
मैं क्षत्रिय हूँ
जब मैं अपने परिवार की रक्षा करता हूँ
मैं वैश्य हूँ
जब मैं अपने घर का प्रबंधन करता हूँ
मैं शूद्र हूँ
जब मैं अपना घर साफ करता हूँ
ये सब मेरे भीतर है इन सबके सयोंजन से मै बना हूँ क्या मेरे अस्तित्व से किसी एक क्षण भी इन्हे अलग कर सकते है क्या किसी भी जाति के हिन्दू के भीतर से ब्राहमण,क्षत्रिय ,वैश्य या शुद्र को अलग कर सकते है?वस्त्तुतः सच यह है कि हम सुबह से रात तक इन चारो वर्णो के बीच बदलते रहते हैं।
मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदू हूँ ।
मेरे टुकड़े टुकड़े करने की कोई कोशिश न करे।
मै न भाजपा का हिन्दू हूँ न मै कांग्रेस का ,न मै सपा का हिन्दू हूँ न मै बसपा का।मै हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का।मै पहचान हूँ भारत की।वो भारत जिसका राजधर्म था सबका कल्याण ।वन्दे मातरम्........
Comments
Post a Comment
Thanks For you my Friends
My blog And mobile Information ..