मचवाँ गांव में छठ पूर्व हुआ खत्म तस्वीर में आप देखिए छठ पूजा के शुभकामनाएं
मचवाँ गांव में छठ पूजा हुआ खत्म तस्वीर में अब देखिए
अब अगली साल छठ पूजा 2 नवंबर को मनाई जाएगी. यानि इस बार से 11 दिन पहले ही छठी मइया की पूजा की जाएगी. बता दें, हर साल दिपावली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है.
Updated : November 14, 2018 10:26 IST
नई दिल्ली: छठी मइया को आज सुबह आखिरी अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन हो गया. बिहार के इस सबसे प्रमुख त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. छठी मइया को ठेकुआ, मालपुआ, खीर, खजूर, चावल का लड्डू और सूजी का हलवा आदि का प्रसाद चढ़ाया गया. व्रती भक्तों ने ठंडे पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. इससे पहले 13 नवंबर शाम को ढलते सूरज को पहला अर्घ्य दिया गया था. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कोई डूबते सूर्य को प्रणाम नहीं करता, लेकिन छठ ही एक ऐसा पर्व है, जिसमें लोग सिर्फ उगते सूर्य को ही अर्घ्य नहीं देते, बल्कि वे डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं.
अब अगली साल छठ पूजा 2 नवंबर को मनाई जाएगी. यानि इस बार से 11 दिन पहले ही छठी मइया की पूजा की जाएगी. बता दें, हर साल दिपावली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है. छठी मइया की पूजा (Chhathi Maiya Ki Puja) की शुरुआत चतुर्थी को नहाए-खाय से होती है. इसके अगले दिन खरना या लोहंडा (इसमें प्रसाद में गन्ने के रस से बनी खीर दी जाती है). षष्ठी शाम और सप्तमी सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की जाती है.
छठ पूजा के सिर्फ धार्मिक मान्यताएं ही नहीं बल्कि विज्ञान में भी इसके फायदों के बारे में बताया गया है. दरअसल सूरज की किरणों से शरीर को विटामिन डी मिलती है और उगते सूर्य की किरणों से फायदेमंद और कुछ भी नहीं. इसीलिए सदियों से सूर्य नमस्कार को बहुत लाभकारी बताया गया. वहीं, प्रिज्म के सिद्धांत के मुताबिक सुबह की सूरत की रोशनी से मिलने वाले विटामिन डी से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है और स्किन से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
आप यहां लिंग में मेरे गांव के छठ पूजा वीडियो देख सकते हैं आप इसे क्लिक करके मेरे गांव के छठ पूजा वीडियो जरूर देखें
Devdatt pandey
ब्रेकिंग न्यूज़www.dharmendrabko.blogspot.com
Good
ReplyDelete